सआदत हसन मंटो हिंदी-उर्दू के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण, श्रेष्ठ, चर्चित और विवादास्पद लेखक हैं। इस एक साहित्यकार को लेकर जितनी चर्चाएँ उठी हैं, उतनी अन्य किसी साहित्यकार को लेकर नहीं। उनका कथाविश्व एक अलग अंदाज़ से बुना गया है। मंटो की ख़ासियत है कि उन्होंने न्होंने नये विषय पर ही नहीं लिखा, नये अंदाज़ेबयाँ और नज़रिये से भी लिखा। इस एक बात ने उन्हें अपने समय का ही नहीं, आज के समय का भी एक बड़ा कहानीकार बना दिया है। मंटो के जीवन का सफ़रनामा एक लंबी कहानी है। उन्होंने अपनी कलम की नोक से ज़िंदगी की जिन सच्चाइयों को उकेरा है, वे बहुत कड़वी हैं। तत्कालीन समाज उनको गले नहीं उतार पाया और उन्हें अश्लील साहित्यकार करार दे दिया। इतना सब होने पर भी समाज की नगी सच्चाई को उजागर करतीं उनकी कहानियाँ विश्वभर में लोकप्रिय हुई।
सआदत हसन मंटो हिंदी-उर्दू के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण, श्रेष्ठ, चर्चित और विवादास्पद लेखक हैं। इस एक साहित्यकार को लेकर जितनी चर्चाएँ उठी हैं, उतनी अन्य किसी साहित्यकार को लेकर नहीं। उनका कथाविश्व एक अलग अंदाज़ से बुना गया है। मंटो की ख़ासियत है कि उन्होंने न्होंने नये विषय पर ही नहीं लिखा, नये अंदाज़ेबयाँ और नज़रिये से भी लिखा। इस एक बात ने उन्हें अपने समय का ही नहीं, आज के समय का भी एक बड़ा कहानीकार बना दिया है। मंटो के जीवन का सफ़रनामा एक लंबी कहानी है। उन्होंने अपनी कलम की नोक से ज़िंदगी की जिन सच्चाइयों को उकेरा है, वे बहुत कड़वी हैं। तत्कालीन समाज उनको गले नहीं उतार पाया और उन्हें अश्लील साहित्यकार करार दे दिया। इतना सब होने पर भी समाज की नगी सच्चाई को उजागर करतीं उनकी कहानियाँ विश्वभर में लोकप्रिय हुई।