इंग्लैंड के जैक ड्रैपर ने चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के कार्लोस अल्कारेज पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए बीएनबी परिबास ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 13वीं वरीय ड्रैपर ने गत दो बार के विजेता दूसरी वरीय अल्कारेज पर 6-1, 0-6, 64 से जीत दर्ज की।
ड्रैपर का फाइनल में सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा। रूने ने रूस के पांचवीं वरीय डेनियल मेदवेदेव को 7-6, 6-4 से हराया। यह उनकी एटीपी टूर स्तर पर 150वीं जीत रही। ड्रैपर ने अल्कारेज का 1000 इवेंट में लगातार 16 मैचों से चला आ रहा जीत का क्रम तोड़ा।
शीर्ष 10 में जगह बनाएंगे ड्रैपर ... बाएं हाथ के खिलाड़ी जैक ड्रैपर की यह जीत इस वजह से भी बड़ी रही, क्योंकि वह अब रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों मे...