इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण में समय शेष नहीं है, लेकिन मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स समेत कुछ टीमों के खेमों में खलबली की स्थिति है। इसका कारण उनके सितारे क्रिकेटरों का लीग की शुरुआत में पूर्ण रूप से फिट नहीं होना है। पिछले संस्करणों की तरह इस बार आईपीएल में क्रिकेटरों की चोटों का साया है। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हों या लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव, इनके बारे में तय हो चुका है कि ये 22 मार्च से शुरू हो रही लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे, लेकिन ये लीग में खेलेंगे या नहीं, यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है। लखनऊ के दो अन्य तेज गेंदबाजों मोहसिन खान और आवेश खान की फिटनेस पर भी तस्वीर साफ नहीं है। पंजाब किंग्स के लॉकी फर्ग्युसन की फिटनेस भी संदेह के घेरे में है। मुंबई इंडियंस तो अपने दो गेंदबाजों के बदले में दूसरे क्रिकेटर भी बुला चुका है। केकेआर के उमरान मलिक भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1742178678/articles/Pp3fnqNqS1742193118555/7371744771.jpg]
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट खेलने के बाद से बुमराह मैदान में नहीं उतरे हैं। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुर्नवास के दौर से गुजर चुके हैं, लेकिन गेंदबाजी का कार्यभार उठाने की फिटनेस उन्हें अभी भी प्राप्त करनी है। यही कारण है कि वह लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे, लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि वह लीग में खेलेंगे भी या नहीं। मुंबई उनकी वापसी की उम्मीदें लगाए बैठा है। अगर वह नहीं खेले तो मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगेगा।
image [https://cdn.magzter.com/1632517169/1742178678/articles/Pp3fnqNqS1742193118555/1111714717.jpg]
मुंबई को बुमराह की वापसी की जरूरत
मोहसिन - आवेश की फिटनेस पर ...